सिवनीः पुलिस लाइन में दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर का शुभारंभ
सिवनी, 16 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल के एक विचार के अंतर्गत पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर का विधायक दिनेश राय, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार, झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड (संयुक्त उपकम एनटीपीसी लिमिटेड) द्वारा शुभारंम्भ किया गया एवं पुलिस परिवार के अध्यनरत बच्चों को समर्पित किया गया।
एसडीओपी पुलिस पुरूषोत्तम मरावी ने बताया कि दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार बच्चों के लिए सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं नीट,जेईई,एसएससी, पीएससी,यूपीएससी, केट, रेल्वे आदि की तैयारी हेतु वातावरण निर्मित कर किताबें एवं स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से बेस्ट टीचरों के लेक्चर अटेंड करने के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध किया जा रहा हैं।
दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर में विधायक सिवनी द्वारा विधायक निधि से किताबें एवं झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कम्प्यूटर, स्मार्ट बोर्ड लर्निंग सेंटर को प्रदत्त किया गया हैं। सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की पहल को देखते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश