सिवनीः पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर हमला, 11 आरोपित गिरफ्तार

 


सिवनी, 06 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर गंभीर घटना सामने आई है। जिस पर डूंडासिवनी पुलिस ने 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने मंगलवार को बताया कि प्रार्थिया ममता (45) पत्नी संतोष यादव, निवासी भवानी चौक टैगोर वार्ड ने थाना डूण्डासिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फरहान खान, हाकिम खान, इमरान खान, आदिल खान सहित 20-25 लोग एकराय होकर तलवार, डंडे और रॉड से लैस होकर उनके घर में घुस आए। आरोपितों ने गंदी गालियां दीं और प्रार्थिया के पुत्र हर्षित यादव को खोजने लगे। इस दौरान घर की खिड़की एवं मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की गई। आरोपित इतने उग्र थे कि यदि हर्षित यादव घर में मिल जाता तो उसकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

मामले में थाना डूण्डासिवनी में अपराध क्रमांक 05/26 बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए 11 आरोपितों क्रमशः मो. जैद (19), अरसिल (22), रहबर (19), इमरान (24) पुत्र हफीज खान, फरहान (24), इमरान (24) पुत्र इकबाल खान, जुनैद (20), आदिल (22), अनस (20), अरमान उर्फ रिहान (18) सभी निवासी सूफी नगर जिला सिवनी तथा अयाज खान उर्फ पिंटू (20) निवासी नया मोहल्ला गांधी वार्ड सिवनी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश पर 11 आरोपितों को जिला जेल सिवनी भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया