सिवनीः असिस्टेंट इंजीनियर को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा
सिवनी, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले में स्थित मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के उप संभाग छपारा में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर (एई) शैलेंद्र नाथ द्वारा 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के हैंडओवर लेने तथा फाइल पर साइन करने के एवज में 60 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर के ट्रैप दल ने सोमवार को रंगे हाथ पकडा है। जिसकी अग्रिम कार्यवाही ट्रैप दल कर रहा है।
लोकायुक्त जबलपुर के ट्रैप दल सदस्य एवं निरीक्षक स्वप्निल दास ने हिस को बताया कि ग्राम कंजई जिला सिवनी निवासी कलीम पुत्र मोहम्मद इकबाल खान ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में बीते दिन स्वयं उपस्थित होकर आवेदन दिया कि मोहम्मद मकबूल खान विद्युत ठेकेदार की तरफ से उसने ग्राम टाकला में किसान संत कुमार व अन्य किसानों के खेत में 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया गया था उक्त कार्य पूर्ण होने के बाद 11 केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के हैंडओवर होना था उक्त किए गए कार्य को हैंड ओवर लेने तथा फाइल पर साइन करने के एवज में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के उप संभाग छपारा में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर (एई) शैलेंद्र नाथ द्वारा उससे 60000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई है। जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने जांच उपरांत योजनाबद्ध तरीके से सोमवार को विद्युत विभाग के छपारा स्थित उपसंभाग कार्यालय में दबिश दी। जहां पर कलीम खान सहायक अभियंता कार्यालय मध्य प्रदेश विद्युत मंडल उप संभाग छपारा के कार्यालयीन कक्ष में असिस्टेंट इंजीनियर (एई) शैलेंद्र नाथ को 60 हजार रूपये की रिश्वत देने पहुंचा जिस पर शैलेन्द्र नाथ द्वारा उक्त रूपयो को कार्यालय में पदस्थ मयंक कुमार साहू कंप्यूटर ऑपरेटर को देने को कहा गया जिस पर कलीम खान द्वारा मयंक कुमार साहू को रिश्वत के 60 हजार रूपये दिये जिसे उसने अपने पास रख लिया। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल ने रूपये लेते हुए दोनो को रंगे हाथ पकड लिया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल सदस्य- उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं 4 सदस्यीय दल उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया