सिवनीः आदेगांव पुलिस ने मेले में गुम हुई 3 वर्षीय बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंपा

 


सिवनी, 06 दिसम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के थाना आदेगांव पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए मेले में गुम हुई तीन वर्षीय बालिका को तत्परता से खोजकर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया।

आदेगांव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे ने हिस को बताया कि ग्राम आदेगांव में आयोजित 5 दिवसीय मेले में शनिवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे ग्राम पतलोन निवासी सुरेन्द्र सरयाम द्वारा थाना उपस्थित होकर सूचना दी गई कि उसकी 3 वर्षीय बालिका मेले की भीड़ में हाथ छूट जाने से लापता हो गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा हमराही पुलिस स्टाफ को बालिका की खोज में लगाया। पुलिस टीम एवं परिजन अलग-अलग क्षेत्रों. झूले, पार्किंग, मिठाई दुकानें, खिलौना दुकानें एवं मेले के अन्य हिस्सों में लगातार तलाश करते रहे। लगातार प्रयास के दौरान बालिका मेले के बाहर एमपीबीई ऑफिस के सामने पुलिस को मिली, जिसे पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं संवेदनशीलता की सराहना की। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक मासूम बालिका सुरक्षित अपने परिवार से मिल सकी।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया