सिवनीः आदेगांव पुलिस एवं न्यायालय द्वारा ग्राम मढ़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 


सिवनी, 06 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदेगांव पुलिस क्षेत्रांतर्गत ग्राम मढ़ी में शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ललित कुमार झा, तहसील विधिक सेवा समिति, तहसील न्यायालय लखनादौन, जिला सिवनी उपस्थित रहे।

आदेगांव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे ने शनिवार की देर रात्रि में हिस को बताया कि शिविर में आमजन को कानूनी अधिकारों, कानून व्यवस्था एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ग्राम मढ़ी के ग्रामवासी, स्कूल के छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ शिविर में मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में मोटर व्हीकल एक्ट,घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम,घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम,महिलाओं हेतु निःशुल्क विधिक सहायता योजना,पॉक्सो एक्ट,महिलाओं के अधिकार,मनरेगा,लोक अदालत, मीडिएशन प्रक्रिया,पीड़ित प्रतिकर योजना, शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाएँ विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया

शिविर में लगभग 400-500 ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और विधिक जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया