सिवनीः बलात्कार एवं छेंडछाड के आरोपित गिरफ्तार , पहुंचे जेल
सिवनी, 28 दिसंबर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनवाडा पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि बलात्कार एवं छेडछाड के आरोप में ग्राम पीपरडाही निवासी दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया था। जिन्हें रविवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
एस.डी.ओ.पी. बरघाट (पुलिस) ललित गठरे ने रविवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी नाबालिग पीडिता ने अभिभावक के साथ थाना लखनवाडा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पीपरडाही के अंकित व विजय के द्वारा एक राय होकर पीडिता के साथ बलात्कार की घटना एवं पीडिता की बहन की लडकी के साथ छेडछाड की है। जिस पर लखनवाडा पुलिस ने अपराध क्रमांक अपराध क्रंमाक 594/25 धारा 64(1), 70(2), 137(2),351(3),76,74,3(5) बीएनएस 5(जी)/ 6,7/8 पॉक्सो एक्ट 3(1) (डब्ल्यू) (ई),3(1) (डब्ल्यू) (आईआई),3(2) (वी) एससी/ एसटी एक्ट. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपितों की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीम अलग-अलग स्थानों में रवाना कर चंद घंटो में दोनों आरोपितों क्रमशः अंकित श्रीवास एवं विजय लांजेवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपितों को सिवनी जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया