मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण

 


भोपाल, 14 दिसंबर (हि.स.)। सागर के रहली से भाजपा के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाये गए हैं। गुरुवार सुबह राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

गुरुवार को सुबह 11 बजे राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित विधानसभा और राजभवन के बड़े अधिकारी मौजूद थे। प्रोटेम स्पीकर के शपथ लेने के बाद अब संसदीय कार्य विभाग विधानसभा सत्र बुलाने के लिए विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखेगा। अनुमति मिलते ही विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर विधायकों को 16वीं विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। सत्ता पक्ष दिमनी सीट से चुनकर आए नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर चयन का प्रस्ताव सदन में रखेगा। वहीं, सदन को स्पीकर मिलने के बाद प्रोटेम स्पीकर की भूमिका समाप्त हो जाएगी। संभावना है कि नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा, जो 21 दिसंबर तक चलेगा। इसके लिए अधिसूचना आज ही जारी की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा