प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने प्रदेश कार्यालय में वीर सावरकर को पुण्यतिथि पर किया नमन

 


भोपाल, 26 फ़रवरी (हि.स.)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाज सुधारक वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

प्रदेश कार्यालय में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाज सुधारक वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सहित पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश