खरगोनः वृद्धाश्रम महेश्वर में वरिष्ठजनों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया जागरूक

 




खरगोन, 15 मई (हि.स.)। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर द्वारा बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम महेश्वर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुये जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि वरिष्ठजन अपनी 60 वर्ष आयु समाज को समर्पित कर चुके है। अब समाज का फर्ज बनता है कि उनको अपना अमूल्य समय दे एवं उनकी सेवा करें।

उन्होंने कहा कि वृ़द्धजनों को अपने अनुभव शेयर करना चाहिए जिससे कि आज के युवा उनसे कुछ सीख सके। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी और बातचीत कर उनसे विस्तृत चर्चा की।

वरिष्ठ नागरिकों को माता पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 अंतर्गत उनके अधिकार जैसे उपचार, विशेष सुविधा पाने का अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तहसील विधिक सेवा समिति महेश्वर के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है। शिविर में आश्रम के प्रभारी जगदीश रंसौरे एवं वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित रहे।

खरगोन में 16 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

डीजीपी और खेल भोपाल के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके लिए बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी तरूणेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन बैठक आयोजित की गई। एडिशनल एसपी बघेल ने खेल विभाग और पुलिस विभाग के सयुंक्त रूप से खेल शिविरों का आयोजन डीआरपी लाइन और स्टेडियम मैदान पर करने कहा। शिविर 16 मई 2024 से 30 जून 2024 तक आयोजित किया जायेगा। खेल शिविर का उद्घाटन 16 मई को प्रातः 08 बजे किया जाएगा। बैठक में जिला खेल अधिकारी पवी दुबे, डीएसपी वर्षा सोलंकी, रक्षित निरिक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार, सुबेदार मुकेश हायरी, खेल विभाग के समन्वयक और कोच उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद