इंदौरः विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शासकीय अष्टांग आयुर्वेद हॉस्पिटल में सेमिनार का हुआ आयोजन

 


इन्दौर, 31 मई (हि.स)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शासकीय अष्टांग आयुर्वेद हॉस्पिटल इंदौर में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस बार की थीम युवाओं में तंबाकू के प्रयोग पर नियंत्रित करने के विषय पर रखी गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वैद्य लोकेश जोशी, कार्याध्यक्ष आरोग्य भारती मालवा प्रांत ने बताया कि नशे पर पाबंदी के लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं बना रही है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ. अजीत पाल सिंह चौहान द्वारा तंबाकू के शरीर पर प्रभाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. अमैया बिहाणी, कैंसर सर्जन एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश चौहान द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि तंबाकू के अधिक सेवन से मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसे जागरुकता के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।

कार्यक्रम के वक्ता एवं संचालक आयुर्वेद कैंसर यूनिट डॉ. अखलेश भार्गव ने बताया कि आयुर्वेद दवाइयों के द्वारा कैंसर के मरीजों में लाभ देखा जा रहा है और पूरे भारतवर्ष से मरीज कैंसर का इलाज कराने आयुर्वेद अस्पताल इंदौर में आ रहे हैं। डॉ. श्वेता वर्मा एवं डॉ. आशीष तिवारी ने भी अपने विचार रखें तथा कैंसर से ठीक हुए मरीज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समन्वय पद्धति से चिकित्सा करने पर मरीज में अच्छे परिणाम आते हैं। जेलनोवा कंपनी के प्रतिनिधि रोहित खन्ना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. एस.के. नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर्स, प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात