राजगढ़ः दबिश देकर चार लाख की कच्ची शराब व दो बाइकें की जब्त

 


राजगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। जिले के पुलिसबल ने गुरुवार अलसुबह खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरीपुरानजदीक में दबिश देकर दो हजार लीटर कच्ची शराब व दो बाइकें जब्त की, जिसकी कुल कीमत पांच लाख दस हजार रुपये बताई गई है, वहीं मौके पर आठ लाख रुपए कीमती आठ हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया।

एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एएसपी आलोक शर्मा, एसडीओपी खिलचीपुर आनंद राय के मार्गदर्शन में खिलचीपुर, माचलपुर, भोजपुर, जीरापुर थाना एवं पुलिस लाइन के बल ने ग्राम हरीपुरा नजदीक में दबिश देकर छह आरोपितों के कब्जे से दो हजार लीटर कच्ची शराब व दो बाइकें जब्त की, जिसकी कुल कीमत पांच लाख दस हजार रुपए है। वहीं पुलिसबल ने मौके पर ही आठ लाख रुपए कीमती आठ हजार लीटर महुआ लहान नष्ट किया। कार्रवाई के दौरान खिलचीपुर थानाप्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़, जीरापुर थानाप्रभारी रामकुमार भगत, माचलपुर थानाप्रभारी अखिलेश वर्मा, भोजपुर थाना के एएसआई आशाराम भल्लावी सहित अन्य पुलिसबल मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश