राजगढ़ः चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, छह लाख से अधिक का माल बरामद
राजगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। कुरावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जीन मौहल्ला स्थित सूने मकान से लहसुन व सोयाबीन के कट्टे और म्यूजिक सिस्टम चोरी करने के मामले में पीलूखेड़ी टंकी के समीप से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, साथ ही पूछताछ पर बताए गए एक अन्य आरोपित को पकड़ा और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन व लहसुन, सोयाबीन के कट्टे जब्त किए, जिसकी कीमत छह लाख दस हजार रुपए बताई गई है।
थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर ने शनिवार को बताया कि 29 जून 2023 को कुरावर निवासी अशोक पुत्र रामनारायण पटेल ने शिकायत दर्ज की, बीती रात जीन मौहल्ला बाइपास स्थित सूने मकान से अज्ञात बदमाश 18 कट्टी लहसुन, चार कट्टी सोयाबीन और फिलिप्स कंपनी का एक म्यूजिक सिस्टम चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीलूखेड़ी स्थित पानी की टंकी के समीप से दबिश देकर संदेही दुर्गाप्रसाद(45)पुत्र देवीलाल भील निवासी पीलूखेड़ी और बनेसिंह (40)पुत्र भैरोसिंह भील निवासी जूनापानी राजगढ़ को गिरफ्तार किया, पूछताछ पर आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने संजय(24) पुत्र पप्पू भील निवासी भोपाल के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित संजय भील को कालापीपल से पकड़ा और उनके कब्जे से 5 लाख रुपए कीमती पिकअप वाहन सहित छह लाख 10 हजार का माल बरामद किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर, एसआई अरविंदसिंह राजपूत, प्रआर.माधव चैधरी, आर.मुकेश मीना, आर.विश्वाश राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे