राजगढ़ः कार सवार युवक के कब्जे से अवैध शराब जब्त, पूछताछ जारी

 


राजगढ़,18 दिसम्बर(हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह हाइवे स्थित बोड़ा जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की आई-10 कार को पकड़ा, तलाशने पर वाहन से 22 हजार से अधिक की अवैध शराब मिली। वहीं मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी संतोष बाघेला के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित बोड़ा जोड़ के नजदीक से बिना नंबर की आई 10 कार को पकड़ा, तलाशी पर वाहन में 63 लीटर अवैध शराब मिली। पुलिस ने मौके से कार चालक भूपेन्द्र (35) पुत्र बैनाप्रसाद नायक निवासी देवगढ़ को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से पांच लाख रुपए कीमती कार व 22 हजार 750 की अवैध शराब जब्त की। कार पर मानव अधिकार आयोग का मोनो व प्रदेश महामंत्री भाजपा अंकित है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी संतोष बाघेला,एसआई अमित त्यागी, अर्जुनसिंह, प्रआर.केशव, रुपराम, आर.सुनील मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा