राजगढ़ः बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 120 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त
राजगढ़, 1 मई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप से दबिश देकर अवैध शराब बेच रहे बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी 60-60 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये बताई गई है।
थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप से दबिश देकर सचिन (27)पुत्र मंगलसिंह कंजर निवासी दूधी को पकड़ा और उसके कब्जे से 80 हजार रुपये कीमती एचएफ डीलक्स बाइक व छह हजार रुपये कीमती साठ लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की। वहीं पुलिस टीम ने अवैध शराब बेच रहे राजवीर (20)पुत्र जितेन्द्रसिंह गुदेन निवासी दूधी थाना करनवास को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 80 हजार रुपए कीमती बाइक व छह हजार रुपये की साठ लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई छत्रपालसिंह, एएसआई रमेश खत्री, आर.रवि मौर्य, चंद्रेश, दिनेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश