राजगढ़ः दो युवकों के कब्जे से चोरी की पांच बाइकें जब्त

 


राजगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन दिन पहले बाइक चोरी के मामले में अंजनीलाल रोड़ से घेराबंदी कर दो संदेही आरोपितों को पकड़ा और पूछताछ के बाद बदमाशों की निशानदेही चोरी की पांच बाइकें जब्त की,जो इंदौर, शाजापुर और ब्यावरा से चोरी की गई, जिनकी कीमत दो लाख 50 हजार रुपये बताई गई है।

थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने बुधवार को बताया कि 21 जुलाई को ग्राम मोरीखो थाना मलावर निवासी भगवानसिंह गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 जुलाई की शाम बसस्टेण्ड ब्यावरा से अज्ञात बदमाश बाइक क्रमांक एमपी 39 एमक्यू 1506 चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंजनीलाल रोड़ से दबिश देकर संदेही शिवदास नैनावत (22) साल निवासी दूधी थाना करनवास और राधेश्याम मोंगिया (21) साल निवासी ब्यावरा को पकड़ा, जिनके कब्जे से ब्यावरा से चोरी की गई बाइक जब्त की गई,बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की चार अन्य बाइकें जब्त की, जो इंदौर और शाजापुर से चोरी की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर