राजगढ़ः बाइक सवार दो युवकों के कब्जे 80 लीटर अवैध शराब जब्त

 


राजगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार दोपहर नवीन दशहरा मैदान से घेराबंदी कर बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी 80 लीटर अवैध शराब जब्त की है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नवीन दशहरा मैदान के समीप से घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 39 जेड़जे 7861 पर सवार शकील (28) पुत्र शफीक खां निवासी स्वरुप नगर ब्यावरा और अशोक (28) पुत्र सतपालसिंह मीना निवासी सिलावट मौहल्ला ब्यावरा को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख रुपए कीमती बाइक और 16 हजार रुपए कीमती प्लास्टिक की केनों में रखी 80 लीटर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितांे के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक