राजगढ़ः कार से तीन लाख 46 हजार नकद जब्त
Nov 2, 2023, 18:24 IST
राजगढ़,2 नवंबर (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काछीखेड़ी पर लगाए एफएसटी चैकिंग पाइंट से गुरुवार को बलेनो कार से तीन लाख 46 हजार 800 रुपये नकद जब्त किए गए, पूछताछ पर वाहन मालिक संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे सका।
थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की सीमाओं पर एफएसटी नाका लगाए गए है, जिसमें सारंगपुर क्षेत्र के काछीखेड़ा एफएसटी नाका से चैकिंग के दौरान बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 0869 से तीन लाख 46 हजार 800 रुपये नकद जब्त किए, वाहन मालिक जितेन्द्र पटेल निवासी शहडोल रुपयों के संबंध में संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे सका।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश