ग्वालियरः एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने किया विभिन्न निजी स्कूलों का निरीक्षण

 


ग्वालियर, 5 अप्रैल (हि.स.)। विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को किसी दुकान विशेष से यूनीफॉर्म, कॉपी-किताबें व अन्य स्टेशनरी खरीदने के लिये निजी स्कूलों द्वारा बाध्य करने संबंधी शिकायतों की जाँच के लिये जिला प्रशासन के दलों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में गए दलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि नए शिक्षा सत्र के शुरू होने के बाद जिला प्रशासन के दलों द्वारा पिछले दिनों से लगातार किताबों व स्टेशनरी दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में निजी स्कूलों का निरीक्षण भी जिला प्रशासन के दल कर रहे हैं।

शुक्रवार को एसडीएम अशोक चौहान द्वारा सेंटपॉल स्कूल व विद्या भवन्स विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इसी तरह एसडीएम विनोद सिंह ने ग्वालियर ग्लोरी स्कूल और एसडीएम डीएन सिंह ने भितरवार के एसआईटीएम स्कूल का निरीक्षण किया। इसके अलावा अन्य टीमों द्वारा डीपीएस स्कूल सहित जिले के अन्य निजी स्कूलों का निरीक्षण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश