सागर : कोर्ट परिसर के पास बिच्छू गैंग के 2 गुर्गे अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
सागर, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिला न्यायालय परिसर के पास में पहलवान बब्बा मंदिर के पास मंगलवार उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने घेराबंदी कर दो सशस्त्र बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी शहर की कुख्यात 'बिच्छू गैंग' के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से कोर्ट के पास पहुंचे थे।
पुलिस ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि जनता के बीच कानून का खौफ पैदा करने के लिए उनका पैदल जुलूस भी निकाला। गोपालगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यायालय परिसर के पास में दो संदिग्ध युवक अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी पर हमला करने की फिराक में हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने बिना देरी किए दबिश दी और निखिल सोनी व पार्थ सोनी नाम के दो युवकों को अलग-अलग हिरासत में लिया।
तलाशी में मिले घातक हथियार
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा (निखिल के पास से) एक धारदार छुरा (पार्थ के पास से) बरामद किया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे 'बिच्छू गैंग' से जुड़े हुए हैं। कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह पर हथियारों के साथ प्रवेश करने का प्रयास करना, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी एक चुनौती थी, जिसे मुस्तैदी से विफल कर दिया गया।
अपराधियों में डर पैदा करने के लिए निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का न्यायालय परिसर से लेकर थाने तक पैदल जुलूस निकाला। पुलिस का उद्देश्य साफ था-अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा करना और आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव जगाना। सड़क पर जुलूस निकलते देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जांच का बिंदु: पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि उनके निशाने पर कौन था और गैंग के अन्य सदस्य इस साजिश में शामिल हैं या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष कुमार चौबे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा