केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 




ग्वालियर, 7 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (गुरुवार को) ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेंगे, साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुँचकर अधिकारियों की बैठक लेंगे और शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे जौरासी पहुंचकर अष्ट महालक्ष्मी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात सिंधिया राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचकर वायुमार्ग से दोपहर 12.30 बजे नईदिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश