जिन विद्यालयों में अभी तक कोर्स पूर्ण नहीं, वे तत्काल कोर्स पूर्ण करें : कलेक्टर

 


मंदसौर, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में अभी तक शैक्षणिक कोर्स पूर्ण नहीं हुआ है, वे तत्काल कोर्स पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यार्थियों से विगत 5 वर्षों के प्रश्न पत्र अनिवार्य रूप से हल करवाने, नियमित मॉक टेस्ट आयोजित करने तथा मॉक टेस्ट में महत्वपूर्ण प्रश्नों को प्राथमिकता से शामिल करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी विद्यालय को किसी प्रकार की शैक्षणिक या प्रशासनिक समस्या आ रही है, तो उसका निराकरण संकुल स्तर पर ही किया जाए। उन्होंने 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में समान संसाधन उपलब्ध हैं, अत: बेहतर परिणाम देना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के प्राचार्य विद्यार्थियों से पुराने प्रश्न पत्र निकलवाकर उन्हें हल कराएं तथा सभी बच्चों को समान रूप से पढ़ाएं। साथ ही कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों पर भी विशेष ध्यान देते हुए उनके शैक्षणिक स्तर की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

बैठक में त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की कक्षावार, विषयवार एवं शिक्षकवार समीक्षा की गई। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधार हेतु तैयार कार्ययोजना पर विद्यालयवार चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त वर्षभर आयोजित विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों से अपेक्षा की कि वे विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें, ताकि जिले के परीक्षा परिणामों में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया