ग्वालियरः जिले में भी हुआ स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ

 


- प्रवेशोत्सव में रोली-चंदन के टीके लगाकर व पुस्तक भेंट कर किया गया बच्चों का स्वागत

ग्वालियर, 18 जून (हि.स.)। सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी मंगलवार को “स्कूल चलें हम अभियान” का शुभारंभ हुआ। मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-1 में जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पहले दिन शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। साथ ही बच्चों को रोली-चंदन के तिलक लगाकर, पुष्पाहार पहनाकर एवं पुस्तकें भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका सतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एवं जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र सिंह तोमर सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बच्चे व उनके अभिभावक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी हुआ

उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीधे प्रसारण के जरिए बच्चों ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के जरिए देखा। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन भी सुना।

बच्चों ने सीईओ जिला पंचायत से पूछी आईएएस बनने की राह

उत्कृष्ट विद्यालय में “स्कूल चलें हम अभियान” के तहत आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार से उनके आईएएस बनने तक की जर्नी के बारे में पूछा। जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने बच्चों की जिज्ञासा का समाधान करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत व धैर्य रखकर जीवन में आने वाली कठिनाईयों पर विजयश्री हासिल करना होती है। उन्होंने कहा बाधाओं से डरकर लक्ष्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। जो लक्ष्य ठान लें उसे हासिल करने तक रूकें नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात