स्कूल चलें हम अभियान विकास, विस्तार व भविष्य की यात्रा का प्रतीकः मंत्री पटेल
- मंत्री पटेल ने नए विद्यार्थियों का किया स्वागत
भोपाल, 18 जून (हि.स.)। “जीवन में शिक्षा ही एक ऐसी रोशनी है, जिससे हम हर अंधेरे से लड़ सकते हैं। आगे चलने का रास्ता शिक्षा के माध्यम से ही जरूरी है। जो संघर्ष के साथ आगे बढ़ते हैं, उनका यश और उनकी सफलताएं बड़ीं और लम्बी होती हैं। स्कूल चलें हम अभियान प्रतीक है विकास, विस्तार व भविष्य की यात्रा का।”
यह बात मंगलवार को नरसिंहपुर ज़िले में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। मंत्री पटेल ज़िले के सी.एम. राइज विद्यालय एवं धमना जनपद पंचायत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “स्कूल चलें हम” अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकार, पुष्पहार से स्वागत कर उपहार वितरित किये। शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।
मंत्री पटेल ने नवीन शिक्षण सत्र के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान 2024 की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत सभी शासकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया गया।
मंत्री पटेल ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान मात्र एक अभियान नहीं बल्कि विकास का द्वार है। ऐंसा कहा जाता है कि जब भी कोई एक स्कूल खुलता है तो एक जेल हम बंद करते हैं। शिक्षा का यह अभियान समाज को बेहतर, विकसित व समृद्ध बनायेगा। सभी बच्चे एक साथ सफलता की ऊंचाई प्राप्त करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति सम्मान का भाव सदैव बना रहना चाहिए। गुरु का विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। ये धारणा गलत है कि सिर्फ टॉपर ही सफल होते हैं, जिस दिन आप जागेंगे आपकी ऊर्जा आपको सफलता के मुकाम तक पहुंचायेगी। मंत्री श्री पटेल ने विद्यालय के शिक्षकों एवं उत्कृष्ट परिणाम वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विधानसभा सत्र के दौरान विद्यार्थियों को भ्रमण अवश्य कराएं
मंत्री पटेल ने कहा कि जो ड्राप आउट बच्चें है उनके घर जाकर संपर्क कर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। पढ़ाई के साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बनें। उन्होंने विद्यालय के छात्र- छात्राओं के लिए विधानसभा सत्र के दौरान भ्रमण की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान भ्रमण अवश्य करायें। उनके लिए आने- जाने व रुकने की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सीखें, संकल्प लें आगे बढ़े। खूब पढ़े और देश, प्रदेश, विद्यालय, समाज व परिवार का नाम रोशन करें।
मंत्री पटेल ने निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल व अन्य अतिथियों ने 108.23 लाख रुपये लागत की 1.50 किमी लम्बाई गड़रिया खेड़ा पीएमपीएस कार्य मार्ग से समनापुर मुहास मार्ग और 177.73 लाख रुपये लागत की 2.40 किमी धमना से सगौनी मार्ग का लोकार्पण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश