जबलपुर : स्कूल बस में लगी आग, सेना के जवानों ने बचाया बच्चों को
जबलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर के डूमना नेचर पार्क में पिकनिक मनाने जा रही बच्चों से भरी बस में अचानक आग लग गई।सैन्य क्षेत्र होने के कारण आसपास मौजूद सेवा के जवानों ने बच्चों को बचाया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की बस स्कूल स्टाफ और बच्चों को लेकर रविवार को डुमना नेचर पार्क पिकनिक पर जा रही थी ।
नेहरा चौक के पास अचानक बस में शॉर्ट सर्किट हुआ एवं रुक गई, थोड़ी देर में बस ने आग पकड़ ली, वहां मौजूद ड्राइवर एवं सेना के जवानों ने समय रहते बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया। बच्चों के निकलते ही पूरी बस आग की चपेट में आ गई। बस में करीब 37 बच्चे और टीचर सवार थे| राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया इसके बाद सेना की तीन दमकल वाहन ने मिलकर बस की आग बुझाई परंतु बस तब तक पूरी खाक हो चुकी थी इस घटना के बाद सेना ने अपने वाहन से बच्चों को पिकनिक स्थल तक पहुंचाया। संयोग से जहां पर यह घटना हुई वह सैन्य क्षेत्र है। आसपास मौजूद सेना के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी घटना को टाल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक