मंदसौर: विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा योजनाओं लाभ
मंदसौर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक पूरे जिले में भ्रमण करेगी। इस दौरान यह यात्रा प्रत्येक गांव में जाएगी। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर किया जा रहा है।
जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं लाभ दिलाया जा रहा है। यात्रा के दौरान बुधवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्राम ढीकोला ग्राम में निरीक्षण किया। विभागों द्वारा ग्रामीण जनों को दी जा रही योजना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया एवं सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम मौजूद थे।
यात्रा जनपद मंदसौर में ग्राम ढीकोला, भूखी, रिछा लालमुहा एवं निम्बोद, जनपद मल्हारगढ़ में यात्रा मगराना एवं हाथीबोलिया, जनपद गरोठ में यात्रा देथली बुजुर्ग एवं धालमु, जनपद भानपुरा में यात्रा ग्राम केथुली एवं ढाबला माधोसिंह, जनपद सीतामऊ में मऊखेड़ा, कचनारा, खजूरी मांडा एवं धंधेड़ा में भ्रमण कर चुकी है ।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हिन्दुस्थान समाचार/