सतनाः राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सुनी आमजनों की समस्याएं
सतना, 8 सितंबर (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी द्वारा समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है उसके लिये प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।
राज्यमंत्री ने किया नागौद चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रविवार को नागौद स्थित चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से भेंटकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने चिकित्सको को मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर