सतनाः नशे में धुत युवकों ने पुलिस पर किया हमला, भागकर बचाई जान

 


सतना, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां क्षेत्र में गुरुवार की रात हनुमान नगर नई बस्ती में नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना में पांच से छह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए। इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन खुलेआम पुलिस पर हुए हमले से कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, अभी तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

कोलगवां थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर-15 में कुछ युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर दो कर्मियों को भेजा। जब पुलिस ने युवकों को शांत करने की कोशिश की, तो वे पुलिस से अभद्रता करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल को बुलाया। जैसे ही पुलिस टीम नई बस्ती में पहुंची, करीब 12 युवकों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और अचानक पथराव कर दिया। हमले से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई, और उन्हें पीछे हटना पड़ा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आई।

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि पुलिस टीम के सदस्य एएसआई उमेश पांडेय के नेतृत्व में मौके पर भेजे गए थे। शांति व्यवस्था बनाए जाने के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से बदसलूकी की और पथराव किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर