सतनाः कलेक्टर और एसपी ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण
सतना, 20 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के लिये उपयोग की गई पोल्ड ईवीएम को जिला मुख्यालय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में कड़ी सुरक्षा के साथ 24 घंटे की निगरानी में विधानसभावार बने स्ट्रांग रुम में रखा गया है। सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने स्ट्रांग रुम स्थल पहुंचकर निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्ट्रांग रुम परिसर की सुरक्षा संभाल रहे जवानों को सजगता के साथ स्ट्रांग रुम की निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो चुका है। सतना और मैहर जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रो में मतदान पश्चात शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में ईवीएम और वीवीपैट को विधानसभावार ए और बी स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में स्थापित ईवीएम/वीवीपैट के स्ट्रांग रूम का प्रतिदिन सुबह एवं शाम अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सतना और मैहर जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर्स को प्रतिदिन निरीक्षण करने के लिये आदेशित किया है। स्ट्रांग रूम की लॉगबुक, नियुक्त सुरक्षा का ड्यूटी रजिस्टर संधारित किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी की जा रही है। इसकी प्रतिदिन की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराई जा रही है।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान में उपयोग हुईं ईवीएम मशीनों की सुरक्षा एवं निगरानी की दृष्टि से कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई है। नियुक्त सभी कार्यपालिक दंडाधिकारी मतगणना दिनांक 3 दिसंबर तक अपनी पाली अनुसार पहली पाली में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पाली में प्रातः 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं तीसरी पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक निर्धारित तिथि में अपनी सेवायें देना सुनिश्चित करेंगे।
कलेटर वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार स्ट्रांग रुम स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में पहली पाली में प्रातः 6 बजे से 2 बजे तक नायब तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, प्रभारी नायब तहसीलदार परमानंद तिवारी, एएसएलआर राजेश सिंह, प्रभारी तहसीलदार रामदेव साकेत, प्रभारी नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद माझी, ललन सिंह और प्रभारी नायब तहसीलदार सुनील कुमार द्विवेदी की ड्यूटी कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में लगाई गई है। इसी प्रकार दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये प्रभारी ना.तह. ललित कुमार धार्वे, रोशन लाल कोल, प्रेमलाल चौधरी, उमाकांत शर्मा, परमसुख बंसल, प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल और अनुराग सिंह मरावी तथा तीसरी पाली में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रभारी सहायक भू-अभिलेख लालमणि पांडेय, प्रभारी तहसीलदार कमलेश सिंह भदौरिया, सुजीत नागेश, रायसिंह कुशराम, मुन्ना तिवारी, सुदामा प्रसाद कोरी और प्रभारी नायब तहसीलदार बीरेंद्र कुमार सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि रिजर्व कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में प्रभारी तहसीलदार सौरभ मिश्रा और प्रभारी नायब तहसीलदार यादवेंद्रमणि त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा