सराफा बाजार से गोल्ड लॉकेट लेकर भागी महिला

 


जबलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। सराफा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक महिला सोने का लॉकेट देखते-देखते उसेे लेकर भाग गई। मौके पर सुनार ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह अपने साथी के साथ दोपहिया वाहन में बैठकर रफूचक्कर हो गई। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक सराफा स्थित महागौरी ज्वलर्स में एक अनजान महिला आई और काउंटर पर बैठे व्यक्ति से सोने का लॉकेट काफी देर तक महिला डिजाइन पसंद नहीं आने का बहाना करके उलझाए रही। अंततः महिला ने और डिजाइन दिखाने का बहाना किया। उधर, व्यापारी महिला को और लॉकेट दिखाने के लिए पीछे मुड़ा था, वह सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा उठाने जा रहा था, उसी दौरान महिला ने साढ़े तीन ग्राम का एक लॉकेट हाथ में दबाया और दुकान से भागने लगी।

इस दौरान काउंटर पर बैठे व्यापारी ने उसे पकड़ने के लिए आवाज लगाई थी। जब तक लोग उसे पकड़ते, महिला अपने साथी के साथ स्कूटर पर बैठकर वहां से भाग गई। व्यापारियों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक