इंदौरः सांवेर को मिली सड़क विकास की सौगात, मंत्री सिलावट ने किया भूमि पूजन
इन्दौर, 7 जून (हि.स.)। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नेमावर रोड से खुड़ेल बुजुर्ग पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग, संभाग क्रमांक-1 द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद सदस्य विश्वजीत सिंह सिसोदिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खेत पहुंच मार्ग पर आव नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन मंत्री सिलावट द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में सिलावट ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र को विकास के दृष्टिकोण से आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया और सिंचाई सहित आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी विस्तार से दी और जनसहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर