मुरैना: चंबल के घाट से पुलिस को देखकर भागा रेत माफिया

 


पुलिस ने रास्तों में खुदवाऐ गड्डे

मुरैना, 07 मार्च (हि.स.)। बुधवार को बानमोर थाना पुलिस की कार्यवाही के बाद अब देवगढ़ थाना पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर बरवासिन के कितोई घाट पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफिया पर गुरुवार की दोपहर कार्रवाई करने का प्रयास किया तो माफिया वहां से भाग निकला।

थाना प्रभारी अरुण सिंह कुशवाह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को वन विभाग के एसडीओ ने दलबल के साथ किशोरी घाट पर छापा मारा तो रेत माफिया गायब मिले। बताया जाता है कि पुलिस के आने की सूचना उन्हें पहले ही मिल गई थी। इसके पश्चात पुलिस एवं फॉरेस्ट विभाग ने घाट से जाने वाले सभी रास्तों को जेसीबी मशीन से खुदवा डाला है, ताकि रेत माफिया को रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बानमोर थाना पुलिस ने रेत माफिया पर कार्यवाही कर उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन माफिया 40-50 ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकला। रेत माफिया पुलिस को चकमा देकर भाग निकला और पुलिस के डर से ट्रैक्टर ट्राली में भरा रेत हाईवे पर फैला दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा