ग्वालियरः खाद-बीज की 14 दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए

 


- जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज व औषधियाँ उपलब्ध कराने के लिये विशेष अभियान जारी

ग्वालियर, 20 मई (हि.स.)। खरीफ सीजन में जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधियाँ उपलब्ध कराने के लिये खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के निर्देश किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि खाद-बीज दुकानों से नमूने लेकर प्रयोगशाला में जाँच कराएँ और जिन दुकानों के नमूने अमानक पाए जाएँ, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही अमानक खाद व बीज के लॉट को प्रतिबंधित किया जाए।

इस कड़ी में कृषि विभाग के दल द्वारा सोमवार को 14 खाद-बीज दुकानों से नमूने लेकर गुणवत्ता प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे गए हैं। विकास खण्ड घाटीगांव से मैसर्स सिद्ध बाबा खाद भण्डार रायरू से यूरिया-01, न्यू रोहित कुमार खाद भण्डार रायरू से डी.ए.पी.-01, बाथम खाद बीज भण्डार मोतीझील से यूरिया-01, मदीना खाद भण्डार सिगौरा से डी.ए.पी-01, किसान सेवा केन्द्र लक्ष्मीगंज से एस.एस.पी. -01, एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री इन्पुट सेंटर गुढागुढी का नाका से यूरिया-01, जय माँ शीतला खाद बीज भण्डार गुढागुढी नाका से यूरिया-01, कुल 07 नमूने लिए गए इसी प्रकार विकास खण्ड डबरा से मैसर्स कन्हैयालाल किशोरीलाल से म्यूरेटऑफ पोटाश-01 एवं यूरिया-01, न्यू जय माता भगवती ट्रेंडर्स डबरा से यूरिया-01 एवं एन.पी.के-01, शिवम सीमेंट एजेंसी डबरा से एस.एस.पी.-02 नमूने कुल-06, विकासखण्ड भितरवार में डबल लॉक केन्द्र भितरवार से 05 नमूने जिनमें यूरिया-03 डी.ए.पी.-02 नमूने कुल-05 विकास खण्ड मुरार से मैसर्स लल्लोमल जगन्नाथ प्रसाद से यूरिया-01, भवानी ट्रेडर्स बड़ागाँव से डी.ए.पी-01, न्यू गंभीर बीज भण्डार से म्यूरेटऑफ पोटाश-01 कुल-03 इस प्रकार कुल यूरिया-09, डी.ए.पी-06, म्यूरेटऑफ पोटाश-02, एस.एस.पी-03 एवं एन.पी.के.-01 कुल-21 नमूने संघन अभियान में उर्वरक निरीक्षकों द्वारा लिए गए, जो शासन की अधिसूचित गुण नियंत्रण प्रयोगशालाओं को विश्लेषण हेतु प्रेषित किए जाएंगे एवं गुणवत्ता रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश