राजगढ़ःशुद्व पेयजल आपूर्ति को लेकर हुई समीक्षा बैठक,राज्यमंत्री टेटवाल ने दिए निर्देश
राजगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की अध्यक्षता में बुधवार को सारंगपुर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शुद्व, सुरक्षित एवं सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में राज्यमंत्री टेटवाल ने जल निगम एवं संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वीकृत पेयजल परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय- सीमा जून 2026 तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी ओवरहेड टैंक का निर्माण 31 मार्च तक अनिवार्य रुप से पूर्ण किया जाए ताकि समय पर जलापूर्ति प्रारंभ की जा सके। क्षेत्र में की जाने वाली जलापूर्ति पूर्णतःशुद्व एवं स्वच्छ हो, इसके लिए आवश्यक फिल्टरेशन, क्लोरीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति प्रणाली में कहीं भी लीकेज पाए जाने पर 24 घंटे के भीतर उसका निराकरण किया जाए। पाइपलाइन में क्राॅस कनेक्शन एवं दूषित जल के प्रवेश की संभावना को पूरी तरह रोका जाए साथ ही सभी ओवरहेड एवं अंडरग्राउंड टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
राज्यमंत्री टेटवाल द्वारा नगरपालिका सारंगपुर,नगर परिषद पचोर को शुद्व पेयजल आपूर्ति के लिए निम्न व्यवहारिक एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जलस्त्रोंतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा उसके आसपास गंदगी न होने दी जाए, प्रत्येक तीन से छह माह में जल की भौतिक, रासायनिक एवं जीवाणु जांच कराई जाए, जलापूर्ति से पूर्व फिल्टरेशन एवं क्लोरीनेशन अनिवार्य रुप से किया जाए। बैठक में राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति जैसे संवेदनशील विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक