राजगढ़ःपेयजल व्यवस्था को लेकर राज्यमंत्री पंवार ने की व्यापक समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

 


राजगढ़,19 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा को लेकर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन को स्वच्छ, पर्याप्त एवं नियमित पेयजल उपलब्ध कराना, शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी।

बैठक में मंत्री पंवार ने नगरीय पेयजल व्यवस्था को अनिवार्य रुप से दुरस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी फिल्टर प्लांट तत्काल चालू कर नागरिकों को शुद्व पेयजल प्रदाय किया जाए। नगर की नालियों की नियमित सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने, सड़कों पर गंदा पानी दिखाई न दे, इसके लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने ट्यूबवेल, टंकी, वाटर प्लांट की नियमित सफाई करने व समय पर शुद्व पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया साथ ही एसडीएम गोविंदकुमार दुबे एवं नगरपालिका को ब्यावरा एवं सुठालिया क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायतों की सतत माॅनिटरिंग कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में अवैध नल कनेक्शन एवं पेयजल लाइन की तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री पंवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, एसडीएम गोविंद कुमार दुबे, जनपद सीईओ आर के मंडल, ब्यावरा सीएमओ इकरार अहमद, सुठालिया सीएमओ रईस खान सहित नगर पालिका, जल निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक