मप्रः मुख्यमंत्री के निवास पहुंचे संत पंडोखर सरकार, स्व. पूनमचंद यादव को अर्पित की पुष्पांजलि
भोपाल, 7 सितंबर (हि.स.)। संत पंडोखर सरकार शनिवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन स्थित निवास पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिता स्व. पूनमचंद यादव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री से भेंट की। इस दौरान विधायक सतीश मालवीय, प्रदीप जैन, सचिन बिड़ला सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
मंत्रियों सहित जन-प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया
शनिवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों ने पहुँच कर स्व. पूनमचंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिल कर सांसद अनिल फिरोजिया, भारत सिंह कुशवाह, राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, तीर्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना प्रकट की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर