सागर: दुष्कर्म के आरोपी ने की आत्महत्या, परिजनों ने चक्काजाम कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सागर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ दुष्कर्म के आरोपी हीरालाल ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गुरूवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का दावा है कि हीरालाल को झूठे केस में फंसाया गया था, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
क्या था पूरा विवाद?
पूरा मामला सागर के मोतीनगर इलाके से जुड़ा है। मृतक हीरालाल पर उसके ही एक दोस्त की मां ने दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर हीरालाल की तलाश शुरू कर दी थी। लोक-लाज और गिरफ्तारी के डर से हीरालाल फरार चल रहा था। इसी दौरान बांदरी के पिठोरिया गांव में उसका शव फंदे से लटका पाया गया।
नाराज परिजनों ने मोतीनगर थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था घंटों बाधित रही।
पुलिस की कार्रवाई और आश्वासन
बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दुष्कर्म का मामला पीड़िता के बयानों और प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर दर्ज किया गया था। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शहर में तनाव की स्थिति
इस घटना के बाद मोतीनगर और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। परिजनों की मांग है कि जब तक शिकायतकर्ता और साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे। चक्काजाम के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह मामला अब केवल आत्महत्या तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने पुलिसिया जांच और सामाजिक बदनामी के प्रभावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की आगामी जांच पर टिकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष कुमार चौबे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा