सड़कों से निराश्रित पशुओं को हटाने के लिए चलाएं विशेष अभियानः कलेक्टर चौहान
- संबंधित अधिकारियों को दिए निराश्रित गौवंश को गौशाला पहुँचाने के निर्देश
ग्वालियर, 22 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों से निराश्रित गौवंश सहित सभी प्रकार के मवेशियों को हटाकर उन्हें गौशाला व सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाएं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बसे जिले के गावों के निराश्रित शतप्रतिशत गौवंश का पंजीयन कर उन्हें गौशालाओं में पहुँचाएं। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने सड़कों से निराश्रित पशुओं को हटाने के लिये अगले 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले की पुरानी गौशालाओं की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ नई गौशालायें भी तैयार कराई जाएं, जिससे अधिक से अधिक गौवंश का प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी गौवंश खुले में न छोड़ने के लिये प्रेरित करें। गुरुवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, जिले के सभी एसडीएम तथा पशुपालन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को तत्काल मिले उपचार
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जोर देकर कहा कि सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों को तत्काल उपचार मुहैया कराएँ। दुर्घटनाग्रस्त मवेशियों को इलाज के लिए वाहनों से लाल टिपारा गौशाला में पहुँचाएं। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को इलाज के लिये वाहन व्यवस्था कराएँ। इसके लिये जिला प्रशासन से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
दुर्घटनाएँ रोकने के लिए मवेशियों को रेडियम युक्त बैल्ट पहनाएं
कलेक्टर ने सड़कों पर पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये निराश्रित पशुओं के गले में अभियान बतौर रेडियमयुक्त बैल्ट पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम को प्रमुखता से किया जाए। उन्होंने सभी पशुओं की टैगिंग करने पर भी विशेष बल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / नेहा पांडे