मप्र विस चुनाव: कांग्रेस की पुरानी नीति है, फूट डालो और राज करो- नारायणसिंह पंवार

 


राजगढ़, 6 नवंबर(हि.स.)। कांग्रेस की पुरानी नीति है, फूट डालो-राज करो। वह हमेशा से ही बांटने का काम करती है। किसी बहकावे नही आना है, कमल का बटन दबाने का मतलब है संपूर्ण विकास का संकल्प। हम पांचों विधानसभा भारी बहूमत से जीत रहे है।

यह बात ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस पूरी तरह से समझ चुकी है कि प्रदेश के विकास माॅडल के मुकाबले उनकी दाल नहीं गलने वाली है, इसी से हताश और निराश होकर सोशल मीडिया पर मुझे लेकर फर्जी और कूटरचित वीडियो डालकर अफवाह फैला रही है।

पंवार ने सिलपटी, बरवाल, बाल्यापुरा, नेठाठारी, टोंका, तरेना, भूकनी, दलेपुरा सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क किया, जहां ग्रामीणों ने फूलमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, रामनारायण दांगी, नारायणसिंह, मानसिंह टोंका, संजय नागर, इंदरसिंह, वीरेन्द्र यादव सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश