नरसिंहपुर: अम्हेटा में तूफान से उड़े छप्पर, फसलें भी जमींदोज

 




मौके पर पहुंचा प्रशासन, तहसीलदार ने किया अवलोकन.

करेली, 15 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में इस समय विदाई लेता मानूसन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। सूख रही फसलों पर ऐसी बारिश हो रही है कि खेतों में ही सड़ने लगी है तो वहीं शुक्रवार को नरसिंहपुर जिले में तेज बारिश और तूफान से दर्जनों मकान धराशायी हो गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि आमगांव के नजदीकी ग्राम अम्हेटा में शुक्रवार सुबह तेज गड़गड़ाहट के साथ देर तक चले तूफान ने पूरे गांव को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेजबारिश के साथ आए तूफान ने ग्राम के अनेक घरों की छप्पर को तहस-नहस कर दिया।

भारी बारिश और तूफान से लोगों को बेजा नुकसान का सामना करना पड़ा है। सूचना पर तत्काल अम्हेटा पहुंचे करेली तहसीलदार निर्मल पटले ने स्थिति का जायजा लिया व तत्काल नुकसान के सर्वे के आदेश दिए। ग्राम के संतोष बनवारी ने प्रशासनिक अमले को नुकसान से अवगत कराया।

संतोष बनवारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर जैसी तेज गड़गड़ाहट के साथ तूफान ने आमद दी और तबाही मचाई। तेज हवा से 20 से अधिक घरों के छप्पर और टीन शेड उड़ गए। तेज हवा से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, फसलें जमींदोज हो गई हैं। बताया कि उन्होंने तत्काल राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी व लोकसभा सांसद उदय प्रताप सिंह को दूरभाष पर जानकारी दी, जिनके निर्देश पर प्रशासनिक अमला तत्काल सक्रिय हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/भागीरथ/मुकेश