राजगढ़ः कलेक्टर से एक लाख का चैक पाने वाला प्लंबर निकला धोखेबाज,नपा कर्मचारी बनकर किए अवैध कनेक्शन
राजगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। ब्यावरा शहर में नगरपालिका का कर्मचारी बनकर प्लंबर ने एक हजार अवैध नल कनेक्शन कर दिए, जिसे नवंबर 2024 में सड़क हादसे में लोगों की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से कलेक्टर द्वारा एक लाख का पुरुष्कार दिया गया था। जानकारी के अनुसार प्लंबर बारिश खान ने स्वयं को नगरपालिका का कर्मचारी बताते हुए शहर में एक हजार अवैध नल कनेक्शन कर दिए, जिसके एवज में एक कनेक्शन के लिए लोगों से दो से ढ़ाई हजार रुपए तक बसूलता था।
सीएमओ इकरार अहमद की शिकायत पर पुलिस ने प्लंबर वारिश खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह मौके से फरार हो गया। इसके पहले नवंबर 2024 में वारिस खान को सीएम मोहन यादव ने गुना रोड़ पर हुए सड़क हादसे में लोगों की जान बचाने के लिए एक लाख रुपए का पुरुष्कार दिया था साथ ही सीएम ने वारिशखां ने फोन पर चर्चा भी की थी। सम्मान पाने वाला वारिश खान कुछ दिनों से अवैध नल कनेक्शन देकर नगरपालिका को नुकसान पहुंचा रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक