रीवाः रोजगार मेले में 6 कंपनियों ने 292 युवाओं का विभिन्न पदों पर किया चयन
रीवा, 13 जून (हि.स.)। जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत आईटीआई रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 508 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया। मेले में निजी क्षेत्र की शामिल कंपनियों ने 292 युवाओं का चयन कर उन्हें आफर लेटर प्रदान किया।
इस संबंध में रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें निजी क्षेत्र की कंपनियां तथा संस्थाएं शामिल होकर युवाओं का चयन करती हैं। रोजगार के इच्छुक युवाओं का सबसे पहले पंजीयन किया गया। इसके बाद कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयु तथा वेतनमान के आधार पर युवाओं का चयन किया गया। आईटीआई रीवा में आयोजित रोजगार मेले में 6 कंपनियां शामिल हुईं। कंपनियों द्वारा 292 युवाओं का चयन किया गया है।
रोजगार उप संचालक ने बताया कि डिक्सान टेक्नालाजी प्राइवेट लिमिटेड नोएड द्वारा 68 युवाओं का चयन किया गया है। इसी प्रकार एमआरएफ टायर्स भरूच गुजरात द्वारा 43 युवाओं का तथा आईसेक्ट रीवा द्वारा 30 युवाओं का चयन किया गया। एलएण्डटी कन्स्ट्रक्शन स्किल्स अहमदाबाद गुजरात ने 128, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस रीवा ने 13 और प्रगतिशील बायोटेक रीवा ने 10 युवाओं का चयन किया। रोजगार मेले के आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई रीवा के कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश