भोपालः कलेक्टर ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा, मतगणना स्थल का लिया जायजा
भोपाल, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत भोपाल संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 की मतगणना 04 जून को होगी। इसी के मद्देनजर भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशेलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली तथा मतगणना में संलग्न अधिकारियों द्वारा अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा की।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बैठक के पश्चात मतगणना स्थल पुरानी केंद्रीय जेल, अरेरा हिल्स का भ्रमण कर मतगणना के कक्षों का अवलोकन किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डे, संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन, समस्त विधान सभा क्षेत्रों के एआरओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश