योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाये : राज्यमंत्री गौर

 


भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा है कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाये। राज्यमंत्री गौर मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि उनके द्वारा जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर आदि नगरों में भम्रण के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रावास का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की मांग पर छात्रावासों में लायब्रेरी और वाईफाई आदि सुविधाओं को शुरू करने के संबंध में कार्रवाई करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। सामीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण अजीत केसरी, आयुक्त सौरभ सुमन और संचालक विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जनजाति कल्याण नीरज वशिष्ठ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर