गणतंत्र दिवस राष्ट्र प्रतिष्ठा का दिन : डॉ नरोत्तम मिश्रा
भोपाल, 26 जनवरी (हि.स.)। अभी दो दिन पहले अयोध्या में राम लला कि प्राण प्रतिष्ठा की गई । वो प्राण प्रतिष्ठा का दिन था, आज गणतंत्र दिवस है, आज राष्ट्र प्रतिष्ठा का दिन है। हमारा राष्ट्र परम वैभव की और तेज़ी से बढ़ रहा है और इसका श्रेय केवल एक व्यक्ति को जाता है और वह है वैश्विक नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी । यह बात बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को सेज अपोलों ग्रुप द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर विधायक भगवान दास सबनानी, भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी, सेज ग्रुप के सीएमडी संजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
संबोधन से पूर्व डॉ मिश्रा ने विधायक सबनानी के साथ ध्वजारोहण किया।उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि पूरा विश्व देख रहा है कि किस तरह तिरंगे का मान- सम्मान बढ़ रहा है। दस साल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गौरव को परम वैभव तक पहुंचा दिया। रूस-यूक्रेन युद्ध में सबने देखा कि किस तरह वहाँ फंसे हमारे बच्चों को दोनों देशों की सेना ने हाथ लगाने तक की हिम्मत नही की। क्योंकि उन बसों में तिरंगे लगे हुए थे। एक समय वह भी था कि हमारे देश के मसले विदेशों में सुलझते थे और आज हम जी 20 का आयोजन कर दूसरे देशों के मामले अपने देश में सुलझा रहे है।यह देश का मान होता है, सम्मान होता है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था आज विश्व में पांचवें स्थान तक पहुँच गयी है जल्द ही टॉप तीन में होंगे। डॉ मिश्रा ने कहा कि हम सब का भी फ़र्ज़ है कि देश को इस परमवैभव तक पहुंचाने के अभियान में अपना योगदान दे। आने वाला समय भारत का है। हम उन सौभाग्यशाली लोगों में है जो देश को विश्वगुरु बनते देख रहे हैं।
निवास पर भी किया ध्वजारोहण, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल चार इमली स्थित B-6 निवास पर भी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मप्र पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद