सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधि सक्रियता से कार्य कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनायें: भगवान सिंह यादव

 


भोपाल, 30 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में वर्तमान में प्राथमिक सहकारी समितियों के निर्वाचन हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा गठित की गई मप्र में सहकारिता चुनाव के लिए कांग्रेस की राज्य स्तरीय सहकारिता निर्वाचन समिति की बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समिति के सदस्य मप्र कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पूर्व केबीनेट मंत्री भगवान सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह और मप्र कांग्रेस समस्त विभाग/प्रकोष्ठों एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया की उपस्थिति में संपन्न हुई।

समिति के अध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह यादव ने कहा कि मप्र में आसन्न प्राथमिक सहकारी समिति में अधिक से अधिक कांग्रेस पक्ष के प्रतिनिधियों को अवसर मिले इस पर पूरी तत्परता और सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश की भाजपा सरकार प्रशासन पर दबाव बनाकर और सहकारिता जुड़े प्रतिनिधियों के साथ सहकारिता के चुनाव में धांधली और षड्यंत्र कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश करेगी, जिससे सहकारिता चुनाव में निष्पक्षता की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए पूरी सतर्कता और गंभीरता से सहकारिता के चुनावों में कांग्रेस के एक-एक व्यक्ति को डटकर सरकार और भाजपा की कूटरचना का मुकाबला करना होगा।

भगवान सिंह यादव ने कहा कि आज संपन्न हुई बैठक में सहकारिता चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा आगामी रणनीति तैयार की गई। बैठक में जिला स्तर पर पूर्व सांसद, विधायक, सहकारिता समितियों के पूर्व पदाधिकारियों को कमेटियां गठित कर कार्यक्रमों को आगे संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कांग्रेस पक्ष के सहकारिता से जुड़े व्यक्तियों को चुनावों में सक्रियता से भाग लेने एवं स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने का सहकारिता से जुड़े प्रतिनिधियों एवं आमजनों से आव्हान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मयंक