पुराने तालाबों एवं जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार करें: कलेक्टर यादव

 


मंदसौर, 3 जून (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जाए। सभी पुराने तालाबों से गाद निकालने का काम करें। नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया जाए। पौधारोपण के लिए भूमि चिह्नित करें एवं गड्डो का निर्माण करें। जिससे बारिश के पश्चात पौधारोपण किया जा सके।

उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जल गुणवत्ता की जांच करें। 23 जून को पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर बच्चों की दवाई पिलाई जाएगी। इसके साथ 25 जून से 27 जून तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश