मंडलाः गो तस्करों के मिले गोवंश के अवशेष, 11 अवैध घरों पर चला बुलडोजर
मंडला, 15 जून (हि.स.)। जिले के नैनपुर थाना अंतर्गत भैंसवाही गांव में 11 घरों से गोवंश के अवशेष मिले हैं। यहां पुलिस ने शुक्रवार देर रात दबिश दी, जहां घरों की तलाशी के दौरान मृत गोवंश के अवशेष फ्रिज व अन्य जगहों से पुलिस ने जब्त किए। गौवंश वध पर 11 आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लगभग 150 जीवित गौवंश को मुक्त कराया है। शनिवार को पुलिस और प्रशासन आरोपियों के अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की। प्रशासन ने 11 आरोपितों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।
गांव में एसपी रजत सकलेचा, एएसपी समेत आठ चौकियों का पुलिस बल तैनात किया गया। आरोपियों के घरों से गोवंश की हड्डी, चर्बी समेत अन्य अवशेष बरामद हुए थे। एक आरोपित वाहिद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में 11 एफआईआर दर्ज की हैं।
पुलिस के अनुसार, ग्राम भैंसवाही में गोवंश की तस्करी एवं गोवंश को लाकर वध किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। एसडीओपी नैनपुर नेहा पच्चसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजालदा द्वारा थाना नैनपुर की पुलिस टीम के साथ ग्राम भैसवाही में दबिश दी गई। इस दौरान ग्राम भैसवाही में 11 घर ऐसे मिले, जहां पर गौवंश व उनके अवशेष प्राप्त हुए। जिन्हें जब्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा सभी 11 आरोपितों के विरूद्ध थाना नैनपुर में पशु क्रुरता अधिनियम व गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा दबिश के दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ जारी हैं। शेष अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाई गई है।
दबिश के दौरान 11 घरों के आसपास खेतों व तबेले में लगभग 150 की संख्या में जीवित गौवंश मिले, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मुक्त कराया गया एवं 85 पशुओं को प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित गोशाला पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा एफआईआर किए गए सभी 11 अपराधियों के रिकार्ड खंगाले जा रहें हैं। जिनमें से दो आरोपित ऐसे भी हैं। जिनके विरूद्ध पूर्व के भी अपराध पाए गए हैं। उनके विरूद्ध पृथक से विधिवत् नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
नैनपुर एसडीएम सोनल सिडाम ने बताया कि भैंसवाही में पुलिस बल ने घरों की तलाशी ली थी। यहां 11 घरों में गोवंश के अवशेष मिले। जांच में पाया गया कि इन घरों में अतिक्रमण करना पाया गया। राजस्व विभाग द्वारा घरों के चैक करने पर सभी 11 घर पूर्णतः अवैध रूप से अतिक्रमण होने पाया जाने से सभी 11 घरों में राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पृथक से की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश