जबलपुर: कटंगी में फिर मिले मवेशियों के अवशेष, बजरंग दल ने दी चेतावनी

 


जबलपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। कटंगी थाना क्षेत्र में सोमवार को फिर से 6 मवेशियों के कटे हुए सिर मिले हैं। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिला व पुलिस प्रशासन से दोषियों का पता करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। इस दौरान पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बजरंग दल के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला व पुलिस प्रशासन की होगी।

जानकारी के अनुसार पुलिस को कटंगी क्षेत्र में एक बोरे में 5 गौवंश के व एक भैंस के अवशेष मिले हैं। कटंगी में ये तीसरी बार हुआ जब मवेशियों के अवशेष मिले हैं। कटंगी पुलिस ने मवेशियों के अवशेषों को पीएम के लिए वेटरनरी अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक