मप्रः रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव 20 जुलाई को जबलपुर में

 


- डिफेंस इंडस्ट्री होगी और मजबूत, स्थानीय औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा अनुकूल व्यावसायिक माहौल

जबलपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। एमपीआईडीसी द्वारा 20 जुलाई 2024 को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें डिफेंस, मिनरल्स, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, एग्रोफूड सहित विभिन्न इंडस्ट्रियों को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जाने हैं। इस कॉन्क्लेव में देशभर की प्रख्यात औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। म.प्र. सरकार उक्त सभी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल निर्मित करना चाहती है, जिससे स्थानीय वेंडर्स के लिए व्यवसाय करने के लिये पर्याप्त अवसर हो तथा सभी के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े।

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव जबलपुर-2024 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना और व्हीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला की टीम ने व्हीकल फैक्टरी जबलपुर में बैठक की। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, एमपीआईडीसी की एग्ज्यूकिटिव डायरेक्टर सृष्टी प्रजापति, जीएमडीआईसी विनीत रजक तथा अन्य संबंधित अधिकारी थे, वहीं व्हीएफजे की ओर से महाप्रबंधक कमलेश कुमार, एके राय, आशुतोष कुमार सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में डिफेंस इंडस्ट्री के विकास एवं उसके लिए अनुकूल वातावरण निर्मित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। एमपीआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में डिफेंस इंडस्ट्री के विकास एवं उसके विस्तार के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे तथा प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

व्हीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक भोला ने बताया कि जबलपुर में डिफेंस इंडस्ट्री के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि व्हीएफजे इसके लिए स्वयं प्रयत्नशील है। अभी हाल ही में व्हीएफजे ने ट्रिपल आईटीडीएम के साथ मिलकर एमओयू साइन किया है, जिससे कि रिसर्च एवं डेवलपमेंट के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा सके।

बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि डिफेंस इंडस्ट्री के विस्तार के लिए स्थानीय वेडर्स को पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए, लेकिन इसके लिए यह भी आवश्यक है कि स्थानीय वेंडर्स गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का निर्माण करें एवं समय पर उनकी आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस संबंध में मुख्य महाप्रबंधक भोला ने कहा कि सभी स्थानीय इंडस्ट्रियों में स्किल डेवलपमेंट की दिशा में कार्य करने की जरूरत है जिससे कि वे बड़ी डिफेंस इंडस्ट्रियों की मांग के अनुरूप विशेष गुणवत्तापूर्ण उत्पाद निर्मित कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने नवीनतम डिफेंस टेक्नोलॉजी को अपनाने एवं उसके अनुरूप आगे बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया।

बैठक में बताया गया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की जाएंगी एवं डिफेंस इंडस्ट्री के विकास एवं विस्तार के लिये ठोस कदम उठाए जाएंगे। रीजनल इंडस्टी कॉनक्लेव जबलपुर -2024 जबलपुर संभाग में स्थापित, स्थापनाधीन एवं प्रस्तावित उद्योगों से संबंधित प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संगठनों सहित लगभग 1000- 12000 निवेशकों की सहभागिता होगी। जिससे औद्योगिक विकास का समर्थन करने वाले वातावरण का निर्माण होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिये लिंक जारी

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज़ कॉन्क्लेव 20 जुलाई 2024, शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर (तय्यब अली पेट्रोल पंप के पास, जबलपुर) में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में 4 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र माइंस एंड मिनरल्स, एग्रीकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग, एयरोस्पेस और डिफेंस, टेक्सटाइल्स एंड गारमेंट्स - पर आधारित सत्र आयोजित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव के अतिरिक्त मुख्य आकर्षण में बायर-सेलर मीट, इंडस्ट्रियल एग्ज़िबिशन, और जबलपुर एक्सपो जैसे कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे। यह एक दिवसीय कार्यक्रम होगा जो आपको मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता और व्यापारिक अवसरों के बारे में जानने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। अधिक जानकारी के लिए और रजिस्ट्रेशन के लिए https:nvest.mp.gov.in/public-service/export_cell/event_form इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश