अशोकनगर: 20 दिनों में 27 हजार लीटर अवैध शराब जब्त, पुलिस की रिकार्ड तोड़ कार्रवाई

 


अशोकनगर,05 अप्रैल(हि.स.)। जिले में अवैध गतिविधियों और अवैध शराब को लेकर पुलिस की बड़ी मुहिम लगातार जारी है। शुक्रवार को फिर चंदेरी पुलिस ने जहां 120 लीटर कच्ची शराब जब्त की तो वहीं सिटी पुलिस ने एक तड़ीपार आरोपित के पास से 90 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब का केन्द्र बन चुके जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की यहां अब तक की बड़ी मुहिम देखी जा रही है। अवैध शराब को लेकर चल रही पुलिस की मुहिम को बीते 20 दिनों में रिकार्ड तोड़ सफलता हाथ लगी है। जहां बीते विधानसभा चुनावों के दरम्यान कुल 6 हजार लीटर अवैध शराब जब्त कर कार्रवाई की गई थी वहीं बीते 20 दिनों में पुलिस ने यहां 27 हजार लीटर अवैध शराब जब्त कर रिकार्ड कायम किया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आचार संहिता लगने के दौरान बीते बीस दिनों में 27 हजार लीटर अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की गई है। उनका कहना है कि इसके अलावा 120 किलो अवैध गांजा की जब्ती भी की गई। वहीं अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए तथा आचार संहिता के बीच ढाई लाख रुपये की जब्ती की गई। पुलिस अधीक्षक जैन का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले निगरानी बदमाशों और नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त रहने वालों के विरुद्ध इस तरह लगातार मुहिम जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार